चीन की चालबाजी, भारत के नक्शे से हटाया अरुणाचल और कश्मीर | China mangled Indian Map

2019-09-20 0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चीन यात्रा के पहले दिन एक ओर जहां उनका भव्य स्वागत किया गया वहीं दूसरी ओर वहीं के एक सरकारी चैनल ने भारत का विवादित नक्शा दिखाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया। इस नक्शे में न तो कश्मीर को दिखाया गया है न अरुणाचल प्रदेश।